अपने नैसर्गिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं नैनीताल शहर- डीएम वंदना

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- अपने नैसर्गिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को ओर अधिक आकर्षित करने और नैनीताल जनपद की झीलों को मनमोहक, आकर्षक बनाने और उनके सौंदर्यीकरण करने ताकि आगंतुक पर्यटकों को अच्छे सुविधायुक्त पर्यटक स्थल मुहैया कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने विभिन्न झीलों कमलताल, नौकुचियाताल और नौकुचियाताल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे हेलीपैड व भीमताल का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने ईई सिंचाई विभाग नैनीताल को उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली जनपदीय झीलों के सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, बाउंड्री वॉल व रेलिंग की मरम्मत का कार्य चरणबद्ध तरीके से करने और उनमें जमा हुई गाद को निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रांतर्गत स्थित तालों पर लाइटिंग और साफ सफाई का कार्य पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व करना सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग को शीघ्र इसकी डीपीआर तैयार करने की निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कमलताल की बाउंड्री वॉल सड़क मार्ग तक ऊंची करने के लिए कहा ताकि भविष्य में उसका उपयोग पार्किंग के रूप में किया जा सके। इसके अतिरिक्त भीमताल से बिलासपुर से नौकुचियाताल तक बनी नहर (लम्बाई 3 किमी) की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग को निर्धारित किया।

कमलताल के निकट स्थित सिंचाई विभाग के पार्क में साफ सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की देखरेख नगर पालिका द्वारा की जा रही है, जिसमें फवारा, टॉयलेट आगंतुकों के लिए पानी की व्यवस्था आदि सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।

नौकुचियाताल आने वाले पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा स्थानीय लोगों द्वारा दी जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है उनके द्वारा नाैकुचयाताल में जेटी प्लेटफार्म बनाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन, सिंचाई विभाग और नगर पालिका परिषद भवाली को समाधान निकालने की लिए निर्देशित किया।

भीमताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका भीमताल को भीमताल के किनारे पार्किंग स्टैंड में अनियमित तरीके से पार्क वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से पार्क करने और पार्किंग एरिया को मार्क करने के लिए कहा। यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा पार्किंग एरिया से बाहर वहान पार्क किया जाता है, तो उसके खिलाफ चालान करने और जरूरत पड़ने पर वाहन सीज करने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसी दौरान जिलाधिकारी ने नौकुचियाताल में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे हेलीपैड का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके कार्य की गुणवत्ता और समयावधि पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

पाइंस स्थित ITI के परिसर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने प्राधिकरण को उक्त स्थल पर सर्फेस पार्किंग की संभावना पर कार्य करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान उप जिलाधिकारी नैनीताल, ईई सिंचाई विभाग नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एसई जल संस्थान सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page