स्थानीय महिला और सभासद के बीच हुई झड़प

ख़बर शेयर करें


शहर के पिटरिया क्षेत्र में अमृत योजना के द्वारा बिछाई जा रही सीवर लाइन से कुछ परिवार वंचित हो रहे हैं विरोध यह है कि पिटरिया क्षेत्र में ही कुछ परिवार को सिविल लाइन की सुविधा तो मिल रही है लेकिन 9 परिवारों को सीवर लाइन नहीं मिल पा रही है

जानकारी के मुताबिक महिलाओं का आरोप है कि स्थानीय सभासद द्वारा लाइन बिछाने को लेकर आपत्ति जताने के कारण उन्हें सीवर लाइन से वंचित रखा जा रहा है जबकि क्षेत्र में अन्य परिवार को इस योजना से जोड़ दिया गया है महिलाओं ने सीवर लाइन बिछा रहे मजदूरों से खुदाई उपकरण छीनते हुए काम रोक दिया उन्होंने स्थानीय सभासद और संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस बीच स्थानीय सभासद भगवत रावत के साथ महिलाओं की काफी तनातनी हुई महिला का आरोप है कि अमृत योजना के तहत क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाई जा रही है क्षेत्र के सभी घरों को लाइन से जोड़ दिया गया है जबकि 9 परिवार के लिए बिछाई जा रही लाइन सभासद की व्यक्तिगत भूमि से जा रही है उन्हीं की आपत्ति के चलते 9 परिवारों को सीवर लाइन कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उन 9 परिवारों को सीवर लाइन कनेक्शन नहीं मिला तो आगे जाकर आंदोलन किया जाएगा।

You cannot copy content of this page