तेज रफ्तार से आ रही कार पेड़ में टकराने से चार युवकों की मौत, एक कि हालत गंभीर


हल्द्वानी दुखद समाचार- हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में कुंवरपुर तिराहे पर सोमवार 15 फरवरी देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल युवक को ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हल्द्वानी शहर से आ रहे कार में सवार पांच युवक बीती रात गौलापार जा रहे थे। कुंवरपुर तिराहे के पास उनकी कार आम के पेड़ से टकराने से कार में सवार पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गया। बता दें कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। सूचना मिलने पर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने घायल युवकों को बेस अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बद्रीपुरा निवासी कार्तिक डोभाल (22) पुत्र राजेश डोभाल, शिवजी विहार पीलीकोठी निवासी अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा और पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेंद्र गुप्ता और बद्रीपुरा निवासी प्रियांशु बिष्ट को मृतक घोषित कर दिया। एक घायल युवक जिसका नाम कमल पांडे है उसका इलाज ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि पांचों युवक 14 फरवरी सोमवार को छुट्टी में घूमने के लिए स्विफ्ट कार से निकले थे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वंहा के ग्रामीणों ने कार की बॉडी काटकर घायल युवकों को बाहर निकाल लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।