कुविवि की मेधावी छात्राओं के भविष्य को संवारेगा क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड

ख़बर शेयर करें

इस कंपनी का प्रति वर्ष 2600 करोड़ का है कारोबार

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की 10 मेधावी छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उनके शिक्षण शुल्क को वहन करने की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप की पेशकश भी करेगी एवम जो विद्यार्थी इंटर्नशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें कंपनी द्वारा नौकरी की पेशकश भी की जाएगी।

आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के सीईओ एवं संस्थापक दूरदर्शी उद्योगपति श्री नंद किशोर अग्रवाल ने उपरोक्त के संदर्भ में कंपनी की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत को पत्र सौंपा गया।

ज्ञात हो कि क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड फसल सुरक्षा विनिर्माण और विपणन के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास आधारित कंपनी है। इस कंपनी के उत्पाद फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक के पूरे जीवनचक्र हेतु भारतीय किसानों को फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करते हैं साथ ही खेतों में उत्पादकता और लाभप्रदता को अधिकतम करने में उनकी सहायता करते हैं। इस कंपनी का प्रति वर्ष 2600 करोड़ का कारोबार है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड की यह पहल अत्यंत मददगार साबित होगी। पैसे के अभाव में जिन मेधावी छात्राओं की पढ़ाई बीच में बाधित हो जाती है, उनके लिए यह पहल वरदान है। उन्होनें कहा कि क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन का यह योगदान जहां मेधावी छात्राओं का हौसला बढ़ाएगा वहीं उनको चिंता से मुक्त करेगा, जिससे वह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सके।

Ad Ad

You cannot copy content of this page