सेलक्वि इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से आई छात्राओं ने यूरोपीय पैटर्न पर बनाया गया और गोथिक वास्तुकला पर आधारित इस इमारत के इतिहास से जुड़े कई रोचक तथ्यों की ली जानकारी
नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज मे चल रहे सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के तहद आज दिनांक 5 मई को सेलक्वि इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून से आया आठ छात्राओं का दल नैनीताल स्थित गवर्नर हाउस के भ्रमण पर निकला। इस दौरान यूरोपीय पैटर्न पर बनाया गया और गोथिक वास्तुकला पर आधारित इस भवन के इतिहास व इससे से जुड़े कई रोचक तथ्यों की जानकारी भी इन छात्राओं को दी गयी।
दोनो ही विद्यालयों की छात्राओं ने गवर्नर हाउस स्थित गोल्फ कोर्स पर गोल्फ भी खेला व खेल की बुनियादी बारीकियों से रूबरू हुईं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिये छात्राओं को एक अलग संस्कृति का अनुभव करने का मौका प्राप्त हुआ। छात्राओं ने अपने और अपने आस-पास के लोगों की गहरी समझ हासिल करने के साथ साथ अपने राज्य के भौगोलिक, ऐतिहासिक, पौराणिक व आधुनिक स्वरूप का अनुभव के माध्यम से सजीव अवलोकन किया।