राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में ईडीपी कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ताओं ने दिए यह नवाचारी सुझाव

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में ईडीपी कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ताओं ने दिए नवाचारी सुझाव : श्री पंकज पांडे ने ई मार्केटिंग पर दिया जोर वही सुश्री सोनिया एवम श्री लकी ने भौगौलिक स्थितियों के लिय दिया मल्टी फार्मिंग एवम बायोचार का अदभुत बिजनेस आइडिया

राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान एवम देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के दूसरे दिन कार्यक्रम का प्रारंभ पहले दिन की रीकैप से हुआ । कार्यशाला के द्वितीय दिवस का विषय।। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि श्री पंकज पांडेय , जिला समन्वयक अल्मोड़ा रहे को जो कि निधि फाउंडेशन से जुड़े है जो की देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की सहियिकी संस्था है। इस एनजीओ के माध्यम से स्वरोजगार,उद्यमिता एवम नवाचार पर जोर दिया जाता है। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया किस प्रकार उनकी संस्था नाबार्ड , वर्ल्ड बैंक के साथ पिथोरगढ़ में कार्यरत है और किस प्रकार उन्होंने सरकार की कई योजनाओं से कई स्थानीय लोगों को वित्तीय साक्षरता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने DIC की भी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एवम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभों के बारे में बताया गया।
वही कार्यशाला के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि रहे सत्यासात्विक एनजीओ के संस्थापक श्री लकी असनोरा एवम सुश्री सोनिया जिन्होंने गाए के गोबर से अगरबत्ती एवम मूर्ति निर्माण की बारीकियां बताई। जहा सोनिया जी ने इको फ्रेंडली रंगों के निर्माण एवम पिरूल से बनने वाले कोयले जिसे बायोचार कहा जाता है उसकी प्रक्रिया एवम उपयोगिता बताई वही श्री लकी ने क्षेत्रीय स्तर पर कृषि में नई तकनीक जिसे मल्टी लेयर फार्मिंग की महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमे 5 सब्जियां या पांच प्रकार के खाद्य पदार्थ एक ही साथ उगाए जा सकते है जिसके लिए प्रतिबद्ध है। इन्होंने बताया कि इनके उत्पाद न केवल उत्तराखंड तक सीमित है बल्की उन्हें राजस्थान, महाराष्ट्र , पानीपत एवम सुदूर देशों के मार्केट तक पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे आए हुए विशेषज्ञों ने सभी प्रतिभागियों के उनके बिजनेस आइडिया को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, उनके आइडिया में कहा कहा गैप है, डायरेक्ट विक्रेता की जगह कैसे वेंडर बनकर लाभ उठाया जा सकता है, मार्केट ट्रेंड एवम मार्केट रिसर्च कैसे उत्पादकता के साथ साथ मुनाफे में इजाफा कर सकते है जैसे बारीकियों से रूबरू करवाया।

You cannot copy content of this page