जन्म के साथ जीवन की सार्थकता अच्छी पुस्तक पर निर्भर करती है – प्रो० एन०के० जोशी

ख़बर शेयर करें

प्रशासनिक भवन में कुलपति कुविवि ने किया ‘कविता की कहानी’ पुस्तक का विमोचन

मंगलवार को प्रशासनिक भवन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने “कविता की कहानी” नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और जिला न्यायालय-उधमसिंह नगर से सेवानिवृत्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तिवारी द्वारा लिखी गई है। इस किताब में 5 कहानियाँ एवं प्रत्येक कहानी से सम्बंधित कविताएँ है जो श्री प्रकाश चंद्र तिवारी के अनुभवों और शोध पर आधारित है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने कहा कि किताब ज्ञान का भंडार है। उन्होंने इसे विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का जीवंत रूप करार देते हुए कहा कि जन्म के साथ जीवन की सार्थकता अच्छी पुस्तक पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश चंद्र तिवारी ने जो अपना अनुभव, शोध और व्यावहारिक ज्ञान को पुस्तक के माध्यम से लिखा है, जो सुधि पाठकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी के साथ उन्होंने श्री प्रकाश चंद्र तिवारी को लेखन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने “कविता की कहानी” नामक पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि कुशल व्यक्तित्व के निर्माण में इस किताब की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि साहित्य हमारे जीवन को एक दिशा प्रदान करते हैं अतः छात्रों को विभिन्न साहित्यिक रचनाओं का अध्ययन करना चाहिए।

इस अवसर पर उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ० गगनदीप होती, श्री विधान चौधरी, श्री प्रकाश पाठक एवं अन्य गणमान्य जनों द्वारा श्री प्रकाश चंद्र तिवारी को बधाई दी गई।

You cannot copy content of this page