जन्म के साथ जीवन की सार्थकता अच्छी पुस्तक पर निर्भर करती है – प्रो० एन०के० जोशी


प्रशासनिक भवन में कुलपति कुविवि ने किया ‘कविता की कहानी’ पुस्तक का विमोचन
मंगलवार को प्रशासनिक भवन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने “कविता की कहानी” नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और जिला न्यायालय-उधमसिंह नगर से सेवानिवृत्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तिवारी द्वारा लिखी गई है। इस किताब में 5 कहानियाँ एवं प्रत्येक कहानी से सम्बंधित कविताएँ है जो श्री प्रकाश चंद्र तिवारी के अनुभवों और शोध पर आधारित है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने कहा कि किताब ज्ञान का भंडार है। उन्होंने इसे विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का जीवंत रूप करार देते हुए कहा कि जन्म के साथ जीवन की सार्थकता अच्छी पुस्तक पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश चंद्र तिवारी ने जो अपना अनुभव, शोध और व्यावहारिक ज्ञान को पुस्तक के माध्यम से लिखा है, जो सुधि पाठकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी के साथ उन्होंने श्री प्रकाश चंद्र तिवारी को लेखन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने “कविता की कहानी” नामक पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि कुशल व्यक्तित्व के निर्माण में इस किताब की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि साहित्य हमारे जीवन को एक दिशा प्रदान करते हैं अतः छात्रों को विभिन्न साहित्यिक रचनाओं का अध्ययन करना चाहिए।
इस अवसर पर उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ० गगनदीप होती, श्री विधान चौधरी, श्री प्रकाश पाठक एवं अन्य गणमान्य जनों द्वारा श्री प्रकाश चंद्र तिवारी को बधाई दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।