नैनीताल के रंगकर्मी ज़हूर आलम को राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त होने पर प्रायोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा दी गई बधाई
नैनीताल के रंगकर्मी ज़हूर आलम को भारतीय रंगमंच मे निर्देशन के क्षेत्र मे महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त होने पर प्रायोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा बधाई दी गई. इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी श्री मिथिलेश पांडे द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर दा के अथक परिश्रम का फल उन्हें प्राप्त हुआ हैं. जब से रंगकर्म को पहचाना हैं ज़हूर दा को इस विधा को आगे बढ़ाते ही देखा हैं.
वरिष्ठ रंगकर्मी श्री मुकेश धस्माना द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर दा के सानिध्य मे कई नाटको को करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं और बहुत कुछ सिखने को मिला हैं. प्रयोगांक के निर्देशक श्री मदन मेहरा द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर आलम सर के द्वारा रंगमंच की विपरीत परिस्थितियों मे भी जुड़े रहने और अन्य कलकारों को जोड़े रख रंग निर्देशन करने का प्रतिफल प्राप्त हुआ हैं. प्रयोगांक के दल नायक श्री उमेश कांडपाल द्वारा कहा गया की ये श्री ज़हूर आलम सर को ही नहीं पुरे उत्तराखंड रंगमंच को प्रतिफल प्राप्त हुआ हैं जो की उत्तराखंड के लिये गौरव की बात हैं. इस अवसर पर मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, मदन मेहरा, उमेश कांडपाल समेत नीरज डालाकोटी, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, नासिर अली, अनवर रज़ा, भुवन कुमार, योगिता तिवारी, राहुल (यशवंत padiyaar), पवन कुमार, रोहित वर्मा, काव्यांश कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, जावेद हुसैन, रवि, चित्रा, आरती, निकिता, किशन लाल समेत सभी रंगप्रेमियों द्वारा श्री ज़हूर आलम जी को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा प्राप्त संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिये बधाई दी गई…