राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान द्वारा आयोजित राष्ट्रनायक दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर भत्रोजखान को बनाया जायेगा शिक्षा नगरी

ख़बर शेयर करें


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रनायक दीन दयाल उपाध्याय जयंती के शुभवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन संरक्षिका प्रो सीमा श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ एस के सिंह की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम समन्वयक एवं राजनीति शास्त्र विभाग प्रभारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धन सिंह रावत , जिला पंचायत सदस्य ,तड़ीखेत , विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश कुमार जोशी ,पूर्व भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्री गिरीश पांडेय पूर्व प्रधान सिरमौली एवं वर्तमान में भाजपा, मंडल उपाध्यक्ष भिकियासैंण , द्वारा शिरकत की गई।
मुख्य अतिथि श्री धन सिंह रावत , वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य ,ताड़ीखेत ,पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रानीखेत रह चुके है , उत्तराखंड आंदोलन में 12 बार जेल जा चुके है तथा उत्तराखंड छात्र परिषद के संस्थापक के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। श्री धन सिंह रावत जी आगामी रानीखेत विधानसभा चुनावों में भी प्रबल दावेदार है और अपनी कार्यकुशलता एवं स्पष्टवादिता के लिया राजनीतिक हलकों में पहले से ही काफी जाने जाते है तथा काफी जनप्रिय भी है। अपने उद्बोधन में उन्होंने श्री दीन दयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने पर बल दिया । साथ ही भत्रोजखान को शिक्षा नगरी के रूप में परिवर्तित करने का संकल्प भी रखा तथा राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान के समग्र विकास पर अपना सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।
तत्पश्चात श्री दिनेश कुमार जोशी जी ,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो, एवं जाने माने एवं जनप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दीन दयाल जी के अंत्योदय जैसे अभिमुखी कार्यक्रम पर एवं एकात्म मानववाद के विचारों पर प्रकाश डाला गया । श्री दिनेश जी द्वारा बताया गया की कैसे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास ही वास्तव में समाज का वास्तविक विकास होता है जो की श्री दीन दयाल उपाध्याय जी का एक समाज के लिए अमूल्य एवं पथप्रदर्शक विचार रहा है।
इसी दौरान भूतपूर्व छात्र परिषद का भी गठन किया गया जिसमे पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों अंकिता पडलिया को अध्यक्ष एवं सूर्यकांत अधिकारी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम के सफल सम्पादन में डॉ रूपा , डॉ रवीन्द्र , डॉ पूनम की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही। कार्यक्रम में श्री मुकेश सिंह , पूर्व छात्र अध्यक्ष रानीखेत , हेमंत अधिकारी ,अंकिता , सूरज , सुमन ,आंचल, किरण , रवि, प्रकाश, विशाल ,सोनी ,गीता, दीक्षा, मनीषा ,रूपा ,अंजली ,कविता ,मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा किया गया ।

You cannot copy content of this page