पुलिस व स्थानीय लोगों ने बस में सवार यात्रियों की बचाई जान, बड़ा हादसा होते- होते टला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल– लगभग चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के मौसम विभाग द्वारा समस्त उत्तराखंड राज्य में जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा समस्त थाना/चौकी को अत्यधिक वर्षा के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन तथा मैदानी क्षेत्रों में नदी तथा नालों में जल स्तर बढ़ने के कारण सतर्क दृष्टि रखते हुए समस्त संभावित खतरे वाले स्थानों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था व आपदा उपकरण रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले शेर नाला तथा सूर्या नाला में भी अत्यधिक वर्षा के कारण लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है । कल 10 अक्टूबर को एक उत्तराखण्ड रोडवेज चालक द्वारा सूर्या नाला को पार करते हुए घबराहट में बस को नाले के तेज बहाव की तरफ मोड़ दिया । जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा बस को रुकवाते हुए बस चालक को मनोबल ना खोने तथा संयम रखने हेतु कहा गया तथा तत्काल मौके पर स्थानीय लोगों ने बस को सकुशल नाले से बाहर निकलवाया गया। वहां के स्थानीय लोगों ने बस में सवार समस्त यात्रियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस तथा की काफी प्रशंसा की गई। वर्तमान समय में भी पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए दोनों सूर्या नाला एवं शेर नाला पर पुलिस की समुचित व्यवस्था मय आपदा उपकरण के साथ की गई है। हल्द्वानी तथा सितारगंज की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को बढ़ते जलस्तर की जानकारी देते हुए एमoबीoआरo बैरियर तथा कुंवरपुर चौकी से वापस भेजा गया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page