मुख्य चुनाव अधिकारी बहादुर सिंह बिष्ट के देख रेख में हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की निर्वाचन की प्रक्रिया


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की प्रशासनिक भवन शाखा के निर्वाचन की प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी बहादुर सिंह बिष्ट एवं सहायक चुनाव अधिकारी लीलाधर उपाध्याय एवं लक्ष्मण सिंह रौतेला की देखरेख में संपादित हुई। संघ के चुनाव मे नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिस पर अध्यक्ष पद दीपक बिष्ट व कुलदीप सिंह द्वारा नामांकन किया गया। उपाध्यक्ष पद जीवन सिंह रावत, राजेंद्र सिंह बोरा, चंद्रशेखर पंत, महिला उपाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी आशा आर्या,द्वारा नामांकन किया गया, सचिव पद पर नवल किशोर बिनवाल, जगमोहन सिंह मेहरा ने नामांकन किया। इसके अतिरिक्त उपसचिव रंजीत कीर्ति व कोषाध्यक्ष पद संजीत राम द्वारा नामांकन किया गया। नामांकन के पश्चात चुनाव समिति द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई एवं सभी के नामांकन सही पाए गए। 21 जनवरी को नाम वापसी तथा 22 जनवरी को प्रशासनिक भवन मैं मतदान प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना पश्चात विजेता प्रतिभागियों को शपथ दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 9410965622 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।