1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को सरकारी, निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई गई मुक्ति दवा

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को सरकारी, निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की कृमि मुक्ति दवा खिलाई गई। वहीं जो बच्चे अनुपस्थित रहने या किसी कारणवश छूट गए हैं तो उन्हें आगामी दिनों में गोली खिलाई जाएगी।
इस दिवस का उद्देश्य आंतो के कीड़े, उनके प्रकार बढ़ते बच्चो में उनकी रोकथाम तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना ओर विशेष रूप से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों में मृदा संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन करना है।
कृमि दिवस के तहत मंगलवार को जनपद में 1 से 6 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट आंगनबाड़ी केंद्र पर दी गई तथा 6 से 19 वर्ष के बच्चों को विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

You cannot copy content of this page