शराब पीकर, तीन सवारी बैठाकर तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें



नैनीताल- विगत कुछ दिनों से नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार बाइक सवारों द्वारा स्टंट करते हुए बाइक चलाने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमती विभा दीक्षित, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल को ऐसे बाइक सवारो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था
इसी क्रम में दिनांक 25 अगस्त 2022 को थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर द्वारा संपूर्ण थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरान रूसी बाईपास पर सघन पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो खतरनाक तरीके से दोपहिया वाहन संख्या UK 04 T 4943 (पल्सर) चलाते हुए तीन सवारी बैठाकर चला रहा था तथा यातायात निर्देशों का उल्लंघन कर रहा था। चेकिंग कर रही थाना तल्लीताल की पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तो उक्त वाहन चालक अत्यधिक शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था उक्त वाहन चालक को अंतर्गत धारा 39/192 /184, 185/202 179,(1)128/194c 207 M.V. act के तहत कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को कब्जे पुलिस लेकर उक्त वाहन चालक का बी.डी. पांडे अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया तो अत्यधिक एल्कोहल की पुष्टि हुई उक्त वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन चालक के DL निरिस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

You cannot copy content of this page