दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत तीन लाख रूपये का ब्याज रहित बृहद ऋण का किया जाएगा वितरण-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

ख़बर शेयर करें

निबन्धक, सहकारी समितियाँ उत्तराखण्ड श्री बी.एम.मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 6 फरवरी, 2021 को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 3.00 लाख रूपये का ब्याज रहित बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम जनपद देहरादून के बन्नू स्कूल, रेसकोर्स मैदान में किया जाना प्रस्तावित है। ऋण वितरण कार्यक्रम प्रदेश के 100 स्थानों पर एक साथ किया जाना है। जिनके अन्तर्गत यह कार्यक्रम 95 विकासखण्ड एवं 5 अन्य स्थानों पर आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद देहरादून से वर्चुअल माध्यम से समस्त कार्यक्रम स्थलों में लोगों के साथ संवाद भी स्थापित किया जायेगा।
         उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषियेत्तर कार्यों के लिये कृषि यन्त्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन, कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जायेगा।
         दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में प्रदेश की 200 बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों में कम्प्यूटराइजेशन हेतु हार्डवेयर भी वितरित किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन हेतु लगभग 40 करोड़ का व्यय किया जाना है जिसमें 25 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। मार्च 2021 तक प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जायेगा तथा उत्तराखण्ड देश का प्रथम ऐसा राज्य होगा जहाँ प्रदेश की समस्त बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियाँ कम्प्यूटरीकृत होंगी।

You cannot copy content of this page