एनयूजेआई के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर में पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दिया गया हृदयाघात की प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में बीडी पांडे चिकित्सालय में एनयूजेआई के तत्वावधान में पत्रकारों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पत्रकारों का स्वास्थ्य जांच के साथ हृदयाघात की प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में नैनीताल व आस पास के क्षेत्रों के पत्रकारों ने भाग लिया।

साइलेंस हार्ट अटैक बेहद गंभीर स्थिति है। जिसका प्राथमिक उपचार प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए। जिसे लेकर बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ मोनिका कांडपाल,डॉ अनुरूद्ध गंगोला व डॉ आरके वर्मा सहित कई डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में शूगर व रक्तचाप की जांच की गई और जरूरी उपचार की सलाह दी गई।
इस अवसर पर एनयूजेआई के मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवाड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज पांडे,प्रदेश सचिव प्रवीण चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी,प्रदेश महामंत्री रविन्द्र पांडे रवि,जिला अध्यक्ष डॉ नवीन जोशी,जिला महामंत्री नवीन पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव जोशी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र मोहन रौतेला, कोषाध्यक्ष शीतल तिवारी,संगठन मंत्री यूएस सिजवाली,नगर अध्यक्ष अफ़ज़ल हुसैन फौजी, महामंत्री पंकज कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, एस एम इमाम, तेज सिंह नेगी, महिला उपाध्यक्ष गुंजन सिंह मेहरा,सचिव सुरेश कांडपाल,अजमल हुसैन, संतोष बोरा,उप सचिव प्रदीप कुमार, कैलाश सिंह नेगी के अलावा पूर्व पालिका सभासद ईसा साह,वरिष्ठ पत्रकार,रमेश चंद्रा,कंचन वर्मा,तनुजा पांडे, दिव्यांत साह, सीमा नाथ, दीपक प्रोहित, दीपिका नेगी, सोनाली मिश्रा, आकांक्षी मेवाड़ी,गुड्डू ठठोला लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अस्पताल की ओर से सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 52 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। एनयूजेआई संगठन की टीम की ओर से बीडी पांडे के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। शाम 3 बजे तक चले शिविर में लगभग 52 लोगों ने अपनी निशुल्क जांचें कराईं। अस्पताल के यूनिट हेड पीएमएस डॉ.एलएमएस रावत ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई। डॉ दुग्ताल ने कहा कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। उस दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों के सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी। शिविर में बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ मोनिका कांडपाल, डॉ अनुरूद्ध गंगोला,डॉ वसुंधरा साह, डॉ कोमल, नर्सिंग ऑफिसर सूरज सिंह बिष्ट आदि थे।

You cannot copy content of this page