TUSCO लिमिटेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के साथ अड्वाइज़री समझौता हस्ताक्षरित

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश-21.02.2022: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (UPNEDA) की संयुक्त उपक्रम कंपनी, TUSCO लिमिटेड द्वारा 21 फरवरी, 2022 को अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (International Finance Corporation-IFC) के साथ एक अड्वाइज़री समझौते पर हस्ताक्षर किए गए । अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) वर्ल्ड बैंक ग्रुप का एक सदस्य होने के तौर पर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 600 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्कों के विकास में TUSCO लिमिटेड का सहयोग सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर करेगा। इस समझौते पर टीएचडीसीआईएल की ओर से श्री राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा अध्यक्ष TUSCO लिमिटेड और आईएफसी इंडिया की ओर से कंट्री मैनेजर सुश्री वेंडी जो वर्नर ने हस्ताक्षर किए। इस अड्वाइज़री समझौते पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक(वित्त), श्री भवानी सिंह खंगारोत, निदेशक (UPNEDA) व श्री शैलेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी TUSCO लिमिटेड की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए ।

उल्लेखनीय है कि यह सोलर पार्क भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (UMREPP) योजना के तहत स्थापित किए जाएंगे। इन सौर पार्कों के विकास से भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा अभियान में 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा प्राप्त करने के लक्ष्य में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल से भेंट कर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी- उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए विदेश में रोजगार हेतु मिल रहा है सुनहरा अवसर, 25 मई तक अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन

डा. ऐ. एन, त्रिपाठी, अपरमहाप्रबन्‍धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी

E-mail: [email protected] ; [email protected]

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे- विकास कुमार-8057409636

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page