कु.वि.वि. शिक्षक संघ (कूटा) ने डॉ गोकुल सत्याल भूगोल विभाग एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पूज्यनीय माताजी के निधन पर किया दुख व्यक्त

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) ने डाक्टर गोकुल सत्याल भूगोल विभाग एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पूज्यनीय माता जी श्रीमती धर्मा देवी का हल्द्वानी के निधन पर दुख व्यक्त किया है । अंतिम संस्कार आज उनके पैत्रिक स्थान थल में कर दिया गया । उनके एक पुत्र मनोहर सत्याल पूर्व ओएसडी माननीय राज्यपाल श्री भगत सिह कोश्यारी एवं नाती अलोक सत्याल पीआरओ माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी हैं उनकी उम्र 93 थी। कूटा ने निधन पर शोक व्यक्त किया एवम श्रद्धांजली दी।कूटा की तरफ से प्रो.ललित
तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार,
. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन इत्यादि शामिल रहें।

Ad Ad

You cannot copy content of this page