सड़क सुरक्षा माह के तहत उपनिरीक्षक यातायात नैनीताल उमानाथ मिश्र ने मल्लीताल क्षेत्र में छात्र–छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में सार्थक परिणाम हासिल करने के उद्देश्य से एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, तथा सीओ ट्रैफिक नैनीताल संजय गर्बयाल के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक यातायात नैनीताल उमानाथ मिश्र, व यातायात टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। सैनिक स्कूल मल्लीताल में जाकर छात्र–छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सभी को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों की हर संभव मदद करने हेतु अपील की गई। साथ ही किसी ही प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 112 पर संपर्क करने को कहा। मल्लीताल के टैक्सी संचालकों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सभी को वाहनों को सही स्थिति में रखने तथा प्रपत्र और फिटनेस अध्यावधिक करने कहा गया। सभी से सुझाव और समस्याएं भी जानी गईं।

You cannot copy content of this page