‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ के अन्तर्गत डॉ मुकेश सामंत, डॉ संगीता पवार, डॉ ममता असवाल एवं डॉ नन्दन सिंह के प्रोजेक्ट हुए चयनित

ख़बर शेयर करें

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ के अन्तर्गत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से डॉ मुकेश सामंत, डॉ संगीता पवार, डॉ ममता असवाल एवं डॉ नन्दन सिंह को उनके प्रोजेक्ट चयनित हुए हैं। उच्च शिक्षा में शोध कार्यों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा प्रारंभ की गई यह विशिष्ट योजना प्रदेश में शोध और शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्राप्त कुल चार सौ से अधिक शोध परियोजना प्रस्तावों में से चयनित पैंतालीस प्रस्तावों में सोबन सिंह विश्वविद्यालय के चार शोध परियोजना प्रस्ताव समिलित हैं। कुलपति प्रो बिष्ट ने विश्वविद्यालय के चारों शिक्षकों को उनके शोध परियोजनाओं की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page