कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा स्नातक की परीक्षा को लेकर आई अपडेट
विश्वविद्यालय की दिनांक 17 नवंबर को आयोजित बी०ए० प्रथम वर्ष (संस्थागत एवं भूतपूर्व) हिन्दी साहित्य द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा कतिपय कारणों से निरस्त की गई थी। माननीय कुलपति जी के मौखिक आदेशों के क्रम में बी0ए0 प्रथम वर्ष (संस्थागत एवं भूतपूर्व) हिन्दी साहित्य द्वितीय प्रश्नपत्र) की परीक्षा अब दिनांक 27 नवंबर (शनिवार) प्रातः 8 से 10 बजे आयोजित की जायेगी। शेष परीक्षा कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा।