कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने जारी की बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2021 की प्रस्तावित तिथि

ख़बर शेयर करें

आज मंगलवार 21 सितम्बर 2021 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा बी०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन / संचालन हेतु गठित समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासानिक भवन में आयोजित की गई। जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि, परीक्षा तिथि एवं प्रवेश परीक्षा के स्वरुप आदि का सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया। बैठक का सञ्चालन प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो० संजय पंत द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वसम्मिति से तय किया गया कि बी०एड० पाठ्यक्रम (सत्र 2021-2022) हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलीत होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराये जाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल 22 सितम्बर 2021 को अपराह्न से खोला जायेगा जिसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 होगी।
बैठक में बी०एड० पाठ्यक्रम (सत्र 2021-2022) हेतु प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 31 अक्टूबर 2021, रविवार को रखे जाने की भी संस्तुति की गई साथ ही तय किया गया कि सभी विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करेंगे जिसकी सूचना पृथक से विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जायेगी।
समिति द्वारा तय किया गया कि बी०एड० प्रवेश परीक्षा का स्वरुप विगत वर्ष की भांति रखा जायेगा जिसकी विस्तृत जानकारी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए कदाचारमुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराना विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं परीक्षा कार्य से जुड़े सभी कर्मियों का दायित्व है।
बैठक में प्रभारी, शिक्षा संकाय प्रो० अतुल जोशी, वित्त नियंत्रक श्री एल०आर० आर्य, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, प्रो० प्रदीप गोस्वामी, प्रो० डी०के० गोयल, डॉ० विजय कुमार, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी एवं श्री के०के० पांडेय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page