कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल किया घोषित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा रहा है। B.Ed. 2nd Semester (एम०बी०रा०रना०महा0 हल्द्वानी, एस०पी०एस० रूद्रपुर, पाल कालेज हल्द्वानी,
काशीपुर कालेज आफ एजुकेशन काशीपुर, पूर्णागिरी महिला बी०एड० कॉलेज दिनेशपुर एवं द्रोण बी०एड० संस्थान के विद्यार्थियों का परीक्षाफल आन्तरिक मूल्यांकन के अक प्राप्त न होने के कारण घोषित नहीं किया जा रहा है इसके अतिरिक्त बी०एड० द्वितीय सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जिनकी नामांकन संख्या वि०वि० को अप्राप्त है का भी परीक्षाफल घोषित नहीं किया जा रहा है।) B.Voc. in Hospitality Management 4″ Semester,B.Sc. Fashion Designing 4″ Semester,B.Voc. in Hospitality Management 2nd Semester,B.Voc. Diploma in Banking and Finance Servics 2nd Semester B.Voc. Diploma in Banking and Finance Servics 4 Semester,B.Voc. Food Technology 2nd Semester,B.B.A.20d Semester,B.Sc. Fashion Designing 2nd Semester, M.S.W.4″ Semester
उपरोक्त कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर महाविद्यालय / संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा
परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित
किये जा रहे हैं। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट
www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ ईमेल अथवा
मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।

You cannot copy content of this page