कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर सी.ओ.पी.विद्यार्थी के पूर्व सेमेस्टर द्वितीय/चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर की आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र अन्तिम तिथि 27 अगस्त

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर सत्र 2021 के ऐसे विद्यार्थी जिनकी पूर्व सेमेस्टर द्वितीय/चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा में सी0ओ0पी0 है ऐसे विद्यार्थी वि०वि० की आधिकारिक वैबसाईट www.kunainital.ac.in के माध्यम से आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र अन्तिम तिथि 27-08-2021 तक भरना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनकी मार्च माह में आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कोविड-19 से प्रभावित कन्टेनमैण्ट जोन में आने के दृष्टिगत सम्पन्न नहीं हो पायी थी की सत्यापित सूची परिसर/महाविद्यालय/संस्थान से प्राप्त होने के उपरान्त उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर अपडेट कर दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी भी वि0वि0 की आधिकारिक वैबसाईट www.kunainital.ac.in के माध्यम से आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र अन्तिम तिथि 27-08-2021 तक भरना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page