कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल आज देर शाम हुआ घोषित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा रहा है। M.A. English 2nd Semester, M.A. Economics 2nd Semester
M.A. History 2nd Semester,M.A. Political Science 2nd Semester,M.A. Home Science 2nd Semester,M.A. Geography 2nd Semester, M.A. Psychology 2nd Semester, M.Sc. Maths 2nd Semester, MBA Integrated 10″ Semester, B. Lib. & I.Sc. 2nd Semester, MBA Specialization 4th Semester, M. Lib. & I.Sc. 2nd Semester (डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल से आन्तरिक मूल्यांकन के अंक प्राप्त न होने के कारण डी०एस०बी० परिसर नैनीताल के विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित नहीं किया जा रहा है।) M.Com 2nd Semester, B.Com.1″ Year वार्षिक पद्धति (वि०वि० द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर घोषित) B.Sc. 1 Year वार्षिक पद्धति (वि0वि0 द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर घोषित) ऊपर दी गई कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट
www.kuntl.netv/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ईमेल अथवा
मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page