उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकली भर्तियों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए है महत्वपूर्ण खबर,नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
प्रतियोगिता- देहरादून की बड़ी खबर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में प्रथम बार सरकारी विभागों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार हुआ जब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वार्षिक का विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। उत्तर प्रदेश में बहुत पहले से ही विभिन्न परीक्षाओं के कैलेंडर जारी होते रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार के आने के बाद छात्रहित के लिए यह सुविधा प्रथम बार जारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 के लिए लगभग 19 विभिन्न परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है इस कैलेंडर के जारी होने से परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह खास सुविधा रहेगी। अब आपको यह जानकारी मिल सकेगी की किस माह में किस दिनांक को कौन सी परीक्षा होगी। इसको लेकर अभ्यार्थी समय से अपनी पूरी तरह से तैयारी भी करता रहेगा। इससे पहले समय-समय पर प्रतियोगिता परीक्षा के कार्यक्रम जारी होते थे जिससे प्रतियोगिताओं में तैयारी करने वाले अभ्यार्थी संदेहात्मक की स्थिति में रहते थे। लेकिन अब लोक सेवा आयोग ने पूरे वर्षवार का कैलेंडर जारी कर दिया है। ऐसे में अभ्यार्थी अपने योगिता के अनुसार एग्जाम की तैयारी कर सकता है।