उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ख़बर शेयर करें

केन्द्रीय सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुपालन में दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक “आजादी का अमृत महोत्सव” व “विधिक सेवा सप्ताह” का उत्सव मनाया जाना है।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गढ़वाल व कुमांऊ मण्डल के जनपदों हेतु दो “विधिक सेवा रथों’ को आज शनिवार 02 अक्टूबर को सैयद गुफरान, विशेष कार्याधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधिक सेवा रथों के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन कर, आमजन को लाभान्वित किया जायेगा। विधिक सेवा रथों के माध्यम से उपरोक्त कार्यक्रम दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 से दिनांक 14 नवम्बर, 2021 तक संचालित किये जायेंगे। साथ विधिक सेवा रथों के माध्यमों से विधिक अधिकारों पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों का मंचन किया जायेगा, विधिक ज्ञान से सम्बन्धित सूचनाएं प्रदान करायी जायेंगी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त मौके पर ही जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता उपलब्ध करायी जायेगी तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदत्त कराने हेतु आवश्यक प्रार्थना पत्र तैयार कर, सम्बन्धित विभागों को उचित कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु सम्बन्धित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा पराविधिक कार्यकर्ता की टीम गठित की गयी है तथा इस हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों की सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।

You cannot copy content of this page