उत्तराखंड की रोडवेज बस ऐसी पलटी की आप भी देख चौक उठेंगे, बड़ा हादसा होते-होते बचा

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में आये दिन और कहीं न कहीं में सडक़ हादसे होने में ही है और कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ज्यादातर हादसे पहाड़ों की सड़क में होते है। आज दिन रविवार को दोपहर उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि उस बस में लगभग 39 यात्री सवार थे। बस मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी, तभी उसी समय बस अनियंत्रित होकर आईटीबीपी एकेडमी के पास सडक़ से नीचे की सडक़ पर गिर गई। बस हादसे के बाद यात्रियों ने बहुत जोर-जोर पुकार मच गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर रेस्क्यू के लिए रवाना हुई है। बस का परिचालक कुलदीप यादव व चालक महेंद्र सहित कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस में लगभग 39 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ लोगों को हल्की चोट आईं हैं जबकि लगभग यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page