बी0डी0पाण्डे जिला चिकित्सालय नैनीताल द्वारा गठित चिकित्सा दल द्वारा 17 सितंबर से नैनीताल में शिविर लगाकर चलाया जाएगा टीकाकरण जागरूक अभियान

ख़बर शेयर करें

MOBILE VACCINATION PROGRAMME
बी0डी0पाण्डे जिला चिकित्सालय नैनीताल द्वारा गठित चिकित्सा दल /मोबाइल टीम द्वारा 17 सितंबर को समय -प्रातः 9:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक नैनीताल शहर व शहरी परिक्षेत्र के नागरिको व उनके परिवारों को कोविड के प्रति सुरक्षा देने के उद्देश्य से बृहद प्रतिरक्षण टीकाकरण किये जाने हेतु नैनीताल शहर व शहरी परिक्षेत्र के विभिन्नं निम्वत चिन्हित स्थलों पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिस हेतु चिकित्सा दल का गठन किया जाता है। शिविर स्थल का नाम चिकित्सा दल आरती, रजत, नीलिमा पन्त पार्क में, हरिनगर में वन्दना, नेहा, शुभम चार्टन लॉज में क्य्यूम, नीतू, मोहित व देवेन्द्र फर्त्याल, विशाल मार्टिन , राकेश सूखाताल में, डी०एस०ए०फ्लैट्स दिनेश पाण्डे, संतोष चन्द्रा, अमृता, निर्मला और जी0बी0पन्त हास्पिटल शान्ती, अरुण जोशी व अम्बेडकर भवन तल्लीताल दीपक, प्रभा पन्त , रोहित जोशी। शहर के विभिन्न क्षेत्रवासियों से एवं जन प्रतिनिधियों से आग्रह है कि, अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त कोविड प्रतिरक्षण टीकाकरण शिविर का लाभ प्राप्त करने की कृपा करें तथा शहर की जनता को भी टीकाकरण
का लाभ लिये जाने हेतु जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। प्रमुख अधीक्षक बी0डी0पाण्डे पुरुष चिकित्सालय नैनीताल।

You cannot copy content of this page