पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम की थीम पर खटीमा महाविद्यालय में हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन, धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस – 2023

ख़बर शेयर करें

खटीमा महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस – 2023
पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम की थीम पर महाविद्यालय में हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन

पूरे भारतवर्ष में आज विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जहां उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। वही बात सीमांत खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले आयोजनों की बात की जाए तो महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 5 जून 2023 सोमवार को धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

प्राचार्य एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर आर.सी. पुरोहित के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉo आर. एस. नेगी (विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान) ने अपने संबोधन से किया तथा छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डॉ0 ज्योति अग्रवाल ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया तथा पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने की अपील की।

इसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय एवम थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किए गए। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे रसायन विज्ञान विभाग के डॉo आशीष कुमार ने प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ0 वृजेश कुमार यादव (भूगोल विभाग), डॉo संध्या भट्ट (भौतिक विज्ञान विभाग) एवं डॉ0 हेमा पांडे (अर्थशात्र विभाग) और पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ0 अनुहारिका चौहान (जंतु विज्ञान विभाग), डॉo मनोज कुमार (विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग), डॉo वंदना शर्मा (भूगोल विभाग) मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- राधिका गोयल, द्वितीय स्थान- दीपा बिष्ट एवं तृतीय स्थान- चंद्रकला रावत ने प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता बोरा, द्वितीय स्थान पर दीपा बिष्ट व तृतीय स्थान पर साजिया और राहिला रही। इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरिओम, द्वितीय स्थान पर हिमांशु अन्ना, तृतीय स्थान पर निकिता पोखरिया ने बाजी मारी।

कार्यक्रम को डॉ0 आशीष कुमार द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सुमित बहादुर पाल (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), मोहित पोखरिया, महेश जोशी, दिनेश भट्ट आदि भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page