प्रतिवर्ष कम से कम एक पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान दे: विधायक विजय सिंह पवार (गुड्डू)

ख़बर शेयर करें

पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, खुशहाली एवं समृद्धि का प्रतीक लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री अजय सिंह पवार (गुड्डू) की गरिमामय उपस्थिति मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश मे शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, धारमंडल टिहरी गढ़वाल मे वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम मे बाज, आंवला, बोतल ब्रश, गुड़हल, कनेर, अनार, मोरपंखी, जामुन आदि प्रजाति के 500 से अधिक पौधो का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक श्री पवार ने सभी लोगो को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए हरेला लोकपर्व की महत्ता के बारे मे बताया। प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधारोपण करने तक ही सीमित नही होना चाहिए बल्कि इनको जीवित रखना भी हमारा दायित्व है, ताकि भविष्य मे ये पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने मे सहायक हो। इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी श्री बी० डी० तिवारी ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली, खुशहाली एवं समृद्धि का प्रतीक के साथ-साथ संस्कृति, परंपरा एवं प्रकृति से जुड़ा उत्तराखंड का एक प्रमुख लोकपर्व है। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगो ने संकल्प लिया कि प्रतिवर्ष कम से कम 1 पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देंगे ताकि आने वाली पीढ़ियो के लिए यह वरदान साबित होगा। कार्यक्रम मे डॉ० अजय कुमार, डॉ० आराधना बंधानी, डॉ० कृतिका नेगी, डॉ० भरत गिरी गोसाई, डॉ० छत्र सिंह कठायत, श्री अजीत नेगी, श्रीमती लक्ष्मी, श्री कांति राम श्री प्रेम दत्त जुयाल (पूर्व राज्य दर्जा मंत्री), श्रीमती पूनम देवी (ग्राम प्रधान धारकोट), श्री जय सिंह पवार (पूर्व प्रधान ब॑गद्वारा), श्रीमती रोनकी देवी (पूर्व प्रधान धारकोट), श्री नरेंद्र सिंह नेगी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री श्यामलाल (वन दरोगा), श्री देवानंद थपलियाल (वन दरोगा), श्री शशिभूषण, श्री पंकज, श्री गौरव, श्री वीरेंद्र नेगी सहित विभिन्न गांव से आई हुई 100 से ज्यादा महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page