पांडछोड़ के ग्रामीणों ने मनाया स्वच्छता दिवस

ख़बर शेयर करें

पांडछोड के ग्रामीणों ने स्वच्छता दिवस मनाया। भवाली भीमताल नगर के पांडेछोड गांव के ग्राम वासियों ने शीत जल मत्स्यकी अनुसंधान निदेशालय के सहयोग से गांव में चलाए गए स्वच्छता अभियान में लोगों ने बढ़-चलकर भाग लिया। इस अवसर पर घरों से प्रतिदिन निकालने वाले कूड़े कचरे का सही तरह से निस्तारण करने के उपाय खेत खलिहान से निकलने वाले कार्बनिक अवशेषों का सही उपयोग करने की ग्राम वासियों से वैज्ञानिकों ने विधियों को साथ साझा किया। डीसीएफआर के वैज्ञानिकों एवं ग्राम वासियों ने मिलकर प्लास्टिक के कचरे के एवं कलसा नदी में आसपास पड़े अवशिष्ट कचरे को साफ किया। बदलते परिवेश में संदर्भ में आज घर की सफाई के साथ अपने परिवेश की साफ सफाई एवं कूड़े का सही निस्तारण आवश्यक है जिससे कूड़े से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर 70 महिलाएं अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान के आयोजन में वैज्ञानिक डॉ सुरेश चंद्रा, डॉक्टर नीतू शाही, डॉक्टर सीजी अलेक्जेंडर, डॉ रेनू जेठी एवं त्रिवेणी शर्मा, प्रकाश चंद्र ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर पीतांबर यशपाल, प्रकाश चंद, मानव कुमार, जितेंद्र कुमार, पुष्पा देवी, मीनाक्षी देवी, शकुंतला, मंजू, चंपा आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page