जिला नोडल (स्वीप)/ मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार पांडे द्वारा दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :- जिला नोडल (स्वीप)/ मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार पांडे द्वारा दुग्ध संघ लाल कुआं के नए प्लॉन्ट (संयंत्र स्थल) पर मतदाता जागरूकता संदेश।जी.जी.आई.सी कोटाबाग में मतदाता जागरूकता शपथ। जिले के समस्त 13 आइकन्स को निर्वाचन संबंधी विशेष D.O. लेटर का प्रेषण। रामनगर के ग्राम सभा पाटकोट में अनेक व्यक्तियों द्वारा मतदाता शपथ। जनपद के कम निर्वाचन वाले स्थान मलुवातालऔर बिरसिंग्या में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नैनीताल श्री पी.एल. टम्टा द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश। पूर्व फॉरेस्ट कंजरवेटर डॉ. राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा मतदाता जागरूकता अपील। रेंज ऑफिसर बड़ौन रेंज भीमताल के वन राजि अधिकारी श्री नीरज पंत द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश। जनजाति बहुल क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज थारी,रामनगर में व्यापक मतदाता जागरूकता शिविर में 27 मतदाताओं द्वारा मतदान शपथ।जिला परियोजना निदेशक (एन.आर.एल.एम.) श्री हिमांशु जोशी द्वारा कुमाऊनी में मतदाता जागरूकता संदेश। जिले के विभिन्न सरकारी,अर्ध सरकारी विभागों में अनेक स्थानों पर कार्यालय कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। ओखलकांडा, भीमताल, रामगढ़, तुषराड़ आदि स्थलों पर सेल्फी चस्पा की गई। रामगढ़ विकासखंड के मुक्तेश्वर में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम। ओखल कांडा विकासखंड के नाई, भनपोखरा, रामगढ़ के मौना, धारी के चौखुटा, रामनगर,बेतालघाट के तल्ली पोखरी में व्यापक मतदाता जागरूकता संदेश एवं मतदान शपथ।लगभग सभी विकास खंडों से बैग्स प्रोग्रेस रिपोर्ट का संकलन किया गया।

You cannot copy content of this page