सावधान-पर्यटन नगरी नैनीताल में फर्जी गाइड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी गाइड को पुलिस ने किया गिरफ्तार दिन गुरुवार 24 मार्च को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति फर्जी गाइड का काम कर रहा है तथा पंजाब होटल मालिक से लड़ाई झगड़ा कर रहा है इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मोके पर पहुंचा तो उक्त फर्जी गाइड काफी उग्र होकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था समझाने का प्रयास किया नही माना तो शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने व संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151.107.116 crpc के तहत टोल चुंगी के पास से गिरफ्तार किया गया आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभियुक्त नितेश बिष्ट पुत्र श्री माधव सिंह बिष्ट निवासी अपर डांडा तल्लीताल थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली टीम एचसीपी संदीप सिंह नेगी, आरक्षी राजकुमार व आरक्षी सुरेंद्र धामी आरक्षी चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा रहें।