सावधान-घरों में निमंत्रण देने के नाम पर चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- रविवार 02 अक्टूबर को वादिनी मंजू देवी पत्नी मन्जू देवी W/O कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम-पाडलीपुर पो0ओ0 मोटाहल्दू लालकुआँ द्वारा एक किता तहरीरी प्रार्थना पत्र बावत 30 सितंबर की सायं समय 17.00 बजे एक अज्ञात महिला द्वारा मुँह में मास्क लगाकर घर में आकर घर के अन्दर से 2000/-रु0 व आधार कार्ड चोरी कर ले जाने बावत दाखिल किया । दाखिला तहरीर प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफआईआर न0- 276/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 त्रिभुवन सिह के सुपुर्द की गयी ।अभियोग के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ के निर्देश में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे एक संदिग्ध महिला कु0 जसलीन कौर पुत्री मनोहर निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास आवास विकास सुभाषनगर हल्द्वानी प्रकाश मे आयी । जिसकी निशादेही पर पाटलीपुर मोटाहल्दू लालकुआँ वादिनी मुकदमा के घर से चोरी किये गये 1500/- रु0 व आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करायी गयी। जिस पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी , काठगोदाम व थाना मुखानी में भी पूर्व में चोरी के अभियोग पंजीकृत होना व जेल जाना प्रकाश में आया है ।अभियुक्ता उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page