भोजपुरी फिल्म के कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत
एक कार्यक्रम में नौतनवा नगर में प्रथम बार पधारी सुप्रसिद्ध भोजपूरी गायिका देबी का नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने व्हाइट हाउस द मैरेज हाल में सिंगर देबी व उनके साथ आये सिंगर व एक्टर प्रमोद परदेशी तथा बाल गोविन्द बंजारा का फूल मालाओं से विधवत स्वागत किया और सभी को स्मृति चिन्ह देकर नौतनवा नगर में अतिथि देवो भवः को चरितार्थ किया।
इस अवसर पर गायिका देबी ने बताया कि “अध्यक्ष जी काफी मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है आज भारत की इस अंतिम सीमा पर हमें इस तरह अपना कोई मिलेगा हमे तनिक भी विश्वास नही था और मैं इनके किसी काम आ सकू ये मेरा सौभाग्य होगा,
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कलाकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने भोजपूरी फिल्मों के लिए पूर्वांचल की माटी को सबसे योग्य माना है और अभी जल्द ही मान0 मुख्यमंत्री जी ने फिल्मसिटी के निर्माण की भी बात कही है इससे लगता है कि पूर्वांचल का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है और हम आप सभी से मांग करते है कि “इस कछार जैसे पिछड़े क्षेत्र में भोजपूरी फ़िल्म का निर्माण करें जिससे यहां के प्रतिभाओ को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिले।