रानीबाग एच.एम.टी.में एम्स की शाखा खोलने का कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(कूटा) ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने रानीबाग एच. एम. टी.में एम्स की शाखा खोलने का स्वागत किया है। कूटा ने कहा है कि यह केवल चुनावी घोषणा न हो बल्कि जनमानस के हित तथा समाज की बेहतरी के लिए शीघ्र ही सरकारी घोषणा तथा शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया है । कूटा द्वारा इस गंभीर विषय को पहले भी सरकार के सम्मुख रखा जा चुका है। कूटा ने कहा है कि यह वर्तमान समय की जरूरत है एम्स की शाखा की शीघ्र स्थापना की जाए।
कूटा ने अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारियों , पुलिस प्रशासन ,पर्यावरण मित्रों ,अधिकारियों , पत्रकार बंधुओं एवम शिक्षको का विशेष आभार व्यक्त किया है। कोविड काल में इनके द्वारा जनमानस की सेवा कर एक उदाहरण स्थापित किया है ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति एवम महान भौतिक शास्त्री स्वर्गीय प्रो. डी. डी.पंत को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवम श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और कहा गया कि प्रो. पंत के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। कुटा की तरफ प्रो. ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह इत्यादि शामिल रहें।

You cannot copy content of this page