महत्वपूर्ण-105 एवं 92 वर्ष के मतदाताओं का मतदान केंद्र में माल्यार्पण करते हुए पीडब्लू टीम द्वारा किया गया स्वागत,जानिए कहाँ की है ये खास खबर

ख़बर शेयर करें

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद नैनीताल की 56-लालकुआं विधान सभा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में 108-नवाडखेडा मतदान केन्द्र को दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) को सुगम एवं सरल, सहज मतदान करने के उद्देश्य
से आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में चयनित किया गया। इस मतदान केन्द्र में मतदान दिवस को एक त्योहार के रूप में मनाया गया। आदर्श मतदान केन्द्र 108-नवाडखेडा में जनपद के दो आईकोन श्री जीवन जोशी एवं श्री भुवन गुणवन्त जी अपना मतदान करने के पश्चात उपस्थित हुए तथा सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। पीडब्लू टीम
द्वारा दोनों आईकोन का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल भेंट किया
गया। इस मतदान केन्द्र पर कुल 907 मतदाता है, जिनमें 29
दिव्यांग मतदाता है। इस आदर्श मतदान केन्द्र पर सभी 29
दिव्यांगों द्वारा शतप्रतिशत मतदान 105 वर्ष के मतदाता श्री मथुरादत्त कर्नाटक किया गया। मतदान केन्द्र पर अपने मत का प्रयोग करने वाले सभी दिव्यांगजनों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इस मतदान केन्द्र पर 105 वर्ष के श्री मथुरादत्त कर्नाटक एवं 92 वर्ष के श्री जोशी द्वारा भी अपने मत का प्रयोग किया गया। उक्त दोनों बुजुर्ग मतदाताओं का भी माल्यार्पण करते हुए पीडब्लू टीम द्वारा स्वागत किया गया। पीडब्लू टीम द्वारा इस आदर्श बूथ पर दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग मतदाताओं हेतु सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।

You cannot copy content of this page