नैना देवी व नैनीताल की जनता के आशीर्वाद से जीतूंगी चुनाव, सरिता ने कराया नामांकन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र भरने के साथ ही चुनाव जीतने की बात कही नामांकन भरने के साथ ही सेवा समिति के गोवर्धन हाल में प्रेस व कार्यकर्ताओं को आश्वश्त करते हुवे कहा कि माँ नैना देवी व नैनीताल की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है जोे आगे उनकी जीत सुनिश्चित करेगा कहा कि नैनीताल की जनता ने जो प्यार व आशीर्वाद उनको दिया है वह उसका कर्ज वे कभी नही उतार सकती कहा कि नैनीताल ने उन्हें अपनी बेटी की तरह स्नेह दिया है यहां आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओ व पुरुषों ने भाजपा की सदयस्ता भी ली।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल के इन क्षेत्रों में बड़ा बोल्डर पत्थर, मलवा आने के कारण रोड हुई बाधित

इस दौरान विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढेला भावना मेहरा शांति मेहरा विवेक साह आनंद बिष्ट उमा पढालनी अरविंद पडियार मोहन सिंह बिष्ट आशु चंदोला दया किशन पोखरिया शिवांशु जोशी मोहित साह पुष्कर जोशी रमेश सुयाल प्रताप बोरा जुगल मठपाल बिष्ट सुनील कुमार कैलाश अधिकारी हरीश भट्ट पान सिंह खनी आशु उपाध्याय आयुष भंडारी फैजान पाशा शैलेश बिष्ट दीपक जोशी उमेश गाड़िया प्रगति जैन जीवन्ति भट्ट लता बुधलाकोटी कलावती असवाल टुशी रीना मेहरा गजाला कमाल वर्षा आर्य आरती बिष्ट सोनू साह कविता गंगोला पुष्पा आर्य लता दफौटी हेमा भट्ट तारा राणा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page