खटीमा महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओरिगेमी दिवस -2022 का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के सभागार में विश्व ओरिगेमी दिवस – 2022 का आयोजन किया गया l जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा पेपर द्वारा विभिन्न प्रकार की सुंदर आकृतियां बनाई l कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 आर0 सी0 पुरोहित द्वारा किया गया l विभागाध्यक्ष डॉ0 ज्योति अग्रवाल ने बताया कि विश्व ओरिगेमी दिवस प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को मनाया जाता है। विश्व ओरिगेमी दिवस का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले ओरिगेमी समूह के संस्थापक लिलियन ओपेनहाइमर के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था। बच्चों को कागज़ से किसी उपयोगी चीज़ में मोड़ने का जादू सिखाना, एक खिलौना, या एक सुंदर सजावट एक शानदार कला है। बच्चों को कला से परिचित कराने के लिए, यहां कुछ आसान और मजेदार ओरिगेमी शिल्प विचार दिए गए। कागज को मोड़ने की कला में निहित धैर्य और विस्तार पर ध्यान दुनिया के लिए शांति, उपचार और आशा का प्रतीक बन गया है। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रमोद कुमार कांडपाल, डॉ0 गगनप्रीत सिंह (वाणिज्य विभाग) भी उपस्थित रहे l निर्णायक के रूप में डॉ0 हेमा पांडे (अर्थशास्त्र) और डॉ0 संध्या भट्ट (भौतिक विज्ञान) उपस्थित रहे l कार्यक्रम में प्रथम स्थान रिफत नाज, द्वितीय पीयूष मंडोला एवं तृतीय स्थान योगेश ने प्राप्त किया l और अंत में डॉ0 आशीष उपाध्याय ने विश्व ऑरिगामी दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका क्या उद्देश है, पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया l

You cannot copy content of this page