युवाओं को वॉलिंटियर्स बनने के लिए आना चाहिए आगे – राज्यपाल

ख़बर शेयर करें

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरूवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के युवा वालियन्टर्स को होली के पर्व पर राजभवन में आमंत्रित किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव डा अंसारी भी उपस्थित थे।  रेडक्रॉस वालियन्टर्स को होली की शुभकामनाएँ देते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि वॉलियन्टर्स बड़ा ही महत्वपूर्ण शब्द है। यह त्याग और दूसरों की सेवा से जुड़ा है। समाज की भलाई के लिए वॉलियन्टर्स होना बड़ा महान विचार है। यह मानवता की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करने की महान भावना है। यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि आज की युवा पीढ़ी समाज की सेवा और जरूरतमंदो की मदद के लिए वॉलियन्टर्स के रूप में अधिक से अधिक आगे आ रही है।
राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस वालियन्टर्स की राज्य में आपदा जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने तथा जरूरतमंदों की सहायता व सेवा में अहम भूमिका रही है। कोविड के सकंटकाल में भी रेडक्रॉस के वालियन्टर्स ने सराहनीय कार्य किया। उत्तराखण्ड में जिला स्तर पर रेडक्रॉस सोसाइटी को और भी अधिक मजबूत किए जाने की जरूरत है। अधिक से अधिक युवाओं को रेडक्रॉस से जोड़ा जाना चाहिए। स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस वालियन्टर्स बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि राजभवन उत्तराखण्ड राज्य में रेडक्रॉस सोसाइटी को मजबूत करने एवं इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु हर संभव सहायता एवं सहयोग प्रदान करेगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने वॉलियन्टर्स का उत्साहवर्धन किया तथा उनके कार्यों की सराहना की। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page