नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में 02 स्मैक तस्कर

ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने, अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है    
   साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।    
   आदेश के क्रम हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल व सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में उ0नि0 रविंद्र राणा प्रभारी जिला ए०एन०टी०एफ की टीम व मुखानी थाना की टीम ने मुखानी तिराहे से नारायण नगर की तरफ जीआईसी नारायण नगर के पास वाले बगीचे से एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए 19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है तथा थाना मुखानी में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ पर बताया मैं नशे का आदी हूं स्मैक भी पीता हूं तथा थोड़ा-थोड़ा करके पीने वालों को बेच देता हूं। 30 अप्रैल की रात्रि पुलिस टीम द्वारा चौकी क्वारब बैरियर के पास निवासी टम्टा मोहल्ला थाना बाज़ार कोतवाली व ज़िला अल्मोडा के क़ब्ज़े से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद कर कोतवाली भवाली में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

 

Ad Ad

You cannot copy content of this page