भिटौली के अवसर पर दिया मतदान करने का संदेश

ख़बर शेयर करें

इस समय मतदान का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप नैनीताल की टीम लगातार जनसंपर्क स्थापित किए हुए हैं। मतदान करने के संदेश को भी स्थानीय लोकपर्व भिटौली के अवसर पर भोटिया पडाव दो नहरिया में महिलाओं के द्वारा दिया गया । विवाहित लड़कियों को मायके में बुलाकर भिटौली देने की परंपरा उत्तराखंड के लोकपर्वों में बहुत पहले से ही चली आ रही है। भिटौली के अवसर पर विवाहित लड़कियों एवं दामाद को घर पर आमंत्रित कर उपहार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर खिलाए जाते हैं।
संगीता मर्तोलिया के द्वारा मतदान जागरूकता के संबंध में उपस्थित जौहारी महिलाओं तो मतदान करने के बारे में बताया । कार्यक्रम में कुलबीर पांगती, धीरेंद्र पांगती,महेश पांगती, दीपा पांगती, गोविंद मर्तोलिया आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page