नैनीताल वाटर- इश्यूज एंड चैलेंजेस इन द हिमालया शीर्षक पर एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

सेंट्रल हिमालयन एनवायरनमेंट एसोसिएशन (चिया) तथा सोसाइटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन (एसएमडीसी) नैनीताल के तत्वाधान में वाटर: इश्यूज एंड चैलेंजेस इन द हिमालया शीर्षक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन चिया कार्यालय में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ एसएमडीसी की सचिव डॉक्टर श्रुति साह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तथा मुख्य अतिथि पदमा श्री प्रो शेखर पाठक को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। डीएसबी परिसर के प्रो ललित तिवारी द्वारा कार्यक्रम में सबका स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया।
प्रो शेखर पाठक द्वारा हिमालय और सम्पूर्ण एचकेएच की नदियों के तंत्र के संबंध तथा उसके सामाजिक वो प्राकृतिक प्रभाव का विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा वर्तमान में हो रहे परियावरणी बदलावों तथा उनके प्रभाव के संबंध में भी विस्तार से अवगत कराया।
डा विशाल सिंह द्वारा नैनीताल, अल्मोड़ा, मसूरी के तथ्यात्मक विलक्षण करते हुवे बताया कि हमारी प्राकृतिक स्रोत धीरे धीरे विलुप्त हो गए हैं या कुछ समय बाद होने वाले हैं। डीएसबी परिसर नैनीताल के डा आशीष तिवारी द्वारा पानी के प्राकृतिक स्रोतों एवम वनों के संबंध में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डा भावना, डा रुचिरा बिष्ट, धीरज जोशी, विनीता, डा नंदन मेहरा, डा ज्योतिस्ना, इंदर, मो आरिफ, इतियादि उपस्थिति थे।
अंत में चिया के कुन्दन बिष्ट द्वारा सभी अगुंतको को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिया धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page