एलबीएस महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ का किया गठन सबकी सर्वसम्मति से हरीश चन्द्र पाण्डे बने पीटीए अध्यक्ष


लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्य कक्ष में आयोजित बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी की छात्र-छात्राओं को टैबलेट घोषणा के सफल क्रियान्वयन हेतु पीटीए का गठन महाविद्यालय में किया। पीटीए कार्यकारणी में संरक्षक प्राचार्य डॉ.ललित मोहन पाण्डे, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डे, उपाध्यक्ष पूर्णिमा गुणवंत, सचिव डॉ.रीता दुर्गापाल और सदस्य भुवन चन्द्र सनवाल, डॉ. हेम चन्द्र, गिरीश चन्द्र तिवारी, सुरेश चन्द्र दानी, डॉ.भगवती देवी, डॉ. पूनम मियान, भावना दुम्का, हेमा जीना को सर्वसम्मति से अभिवावक शिक्षक कार्यकारणी समिति का सदस्य नामित किया गया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. पी सागर, डॉ.गीता भट्ट, डॉ.कमला पाण्डे आदि प्राध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे। पीटीए बैठक कार्यवृत्त का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।