अभिनेता व रंगकर्मी स्वर्गीय निर्मल पांडे के जन्मोत्सव पर प्रयोगांक नैनीताल द्वारा एक गोष्ठी का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- सिने अभिनेता व रंगकर्मी स्वर्गीय निर्मल पांडे के जन्मोत्सव पर प्रयोगाक नैनीताल द्वारा संस्था के मुख्यालय वेस्टेंड कॉटेज मल्लीताल नैनीताल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी से पूर्व रंगकर्म रंगकर्मी रोहित वर्मा द्वारा कलयुग कली पर आधारित काव्य पाठ का मंचन किया गया. प्रयोगांक नैनीताल के अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट द्वारा द्वीप प्रज्वालित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया. नैनीताल मे स्व निर्मल पांडे जी द्वारा किये गए कार्यो को याद कर संस्था के मदन मेहरा द्वारा उनके द्वारा निर्देशित नाटक जिन लाहौर नही वेख्या के अंशों का पाठ किया गया. उनके द्वारा कहा गया कि नैनीताल का रंगमच आज भी निर्मल द्वारा स्थापित मानकों पर कार्य कर सफलता प्राप्त कर रहा है और देश के अन्य राज्यों में भी स्थापित हो रहा है. रंगकर्मी मुकेश धस्माना द्वारा निर्मल पांडे जी के निर्देशन में किये गए नाटकों के विषय में उपस्थित रंग प्रेमियों को अवगत कराया. संस्था के सांस्कृतिक सचिव उमेश कंडपाल द्वारा बताया गया की संस्था हर वर्ष निर्मल दा के बड़े भाई मिथलेश पांडे जी के सहयोग से निर्मल पांडे जन्मोत्सव का आयोजन करती आए हैं. इस वर्ष भी संस्था द्वारा जन्मोत्सव में अपने आदर्श अभिनेता निर्मल पांडे को याद किया गया. फिल्म महोत्सव के चलते निर्मल पांडे जन्मोत्सव 2022 को सूक्ष्म रूप में रखा गया है.
इस अवसर पर प्रमोद बिष्ट, मुकेश धस्माना, उमेश कंडपाल, पुनीत, रोहित वर्मा, मदन मेहरा, दिनेश पांडे, सरयू जोशी, दीवान सिंह, नासिर, सतीश, धीरज आदि रंग प्रेमी उपस्थित रहे.

You cannot copy content of this page