उपलब्धि- आफ्टरनून वॉयस के 14वें न्यूजमेकर अचीवर्स अवार्ड्स 2022 से कुमाँऊ के डीएम को किया जाएगा सम्मानित

ख़बर शेयर करें

देहरादून- पिथौरागढ़ के युवा डीएम डॉ आशीष चौहान को सामाजिक जागरूकता एवं बेहतरीन कार्यों के लिये मुंबई में आफ्टरनून वॉयस की तरफ से श्री चौहान को न्यूजमेकर अचीवर्स अवार्ड्स 2022 से 01 मई को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देशभर के अन्य हस्तियों को भी यह सम्मान दिया जाएगा। पिथौरागढ़ के कलक्ट्रेट भवन को डीएम ने एक हेरिटेज के रूप में तैयार किया है। इसमें अलावा समाज को जागरूक करने वाले कई कार्य किए। मुंबई के प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी आफ्टरनून वॉयस की तरफ से हर साल देशभर में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इसके बाद सरकारी सेवा, सामाजिक क्षेत्र, राजनीति, एजुकेशन, चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों का चयन हुआ। उत्तराखंड से नेपाल और चीन बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़ में बतौर डीएम डॉ आशीष चौहान के कार्यों को देखते हुए उन्हें बेस्ट आईएएस अफसर के लिए चुना गया। डॉ चौहान ने पिथौरागढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार, आपदा, पर्यटन समेत अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। डीएम आशीष चौहान की कई योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। जबकि कुछ पर कार्य संचालित है।

You cannot copy content of this page