महत्वपूर्ण खबर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद में तैनात 22 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के किये स्थानांतरण

ख़बर शेयर करें

आज शनिवार 30 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद में तैनात उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव लागू करते हुए सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफ0एफ0यू0हल्द्वानी, उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव, उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव, उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग, उप निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, उप निरीक्षक श्री मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा, उप निरीक्षक श्री भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़, उप निरीक्षक श्री महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़, उपनिरीक्षक श्री संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर, उ0नि0 श्री मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल, उपनिरीक्षक श्री जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड से प्रभारी चौकी मंडी, उप निरीक्षक श्री विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर, उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड, उप निरीक्षक श्री हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल, उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू, उप निरीक्षक वि0 श्रेणी श्री त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं, उप निरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर, उ0 निरीक्षक श्रीधाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली, उ0 निरीक्षक श्री पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page