नैनीताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लाक डाउन /यातायात के नियमों का उल्लंघन/बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस कर्मियों द्वारा दिन शुक्रवार 18 फरवरी को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लाक डाउन /यातायात के नियमों का उल्लंघन/बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 01- सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 11 चालान धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत ₹3750 संयोजक शुल्क वसूल किया गया। 02-शराब पीकर बाहन चलाने में एक बाहन को धारा 185.202.207 mv act ke तहत सीज किया गया चालक को गिरफ्तार किया गया। Mv एक्ट के 12 चालान कर 5500 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया। 02 चालान कोर्ट के किये गए।03-महामारी अधिनियम के तहत 04 चालान कर 700 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया।

You cannot copy content of this page