सोडियम लाईटों का अजय भटट एवं मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से किया शुभारम्भ
हल्द्वानी – सोमवार को लगभग 27 करोड (26.85 करोड) लागत से नगर निगम हल्द्वानी मे लगने वाली 21000 सोडियम लाईटों का सांसद अजय भटट एवं मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया।
अपने सम्बोधन मे सांसद श्री भटट ने कहा सोडियम लाईट लगने से बिजली के बिलों मे कमी आयेगी वही रात्रि में शहर सोडियम रोशनी में जगमगायेगा। उन्होने कहा हमारी सरकार का प्रयास है कि जो भी योजनायें चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचे यही सरकार का लक्ष्य है।
मेयर डा0 रौतेला ने कहा यह भारत सरकार का उपक्रम है। सोडियम लाइट लगाने का कार्य ईईएसएल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया प्रथम चरण में नगर में 21000 लाईटे लगाई जायेंगी। कम्पनी द्वारा इन लाईटों का रखरखाव सात वर्षो तक का अनुबंध किया गया है। उन्होने कहा सोडियम लाईट लगने से विद्युत की खपत 50 प्रतिशत कम हो जायेगी। श्री रौतेला ने बताया कि यह कार्य दो से तीन माह के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा सोडियम लाईट खराब होने पर टाॅल-फ्री नम्बर जल्द जारी किया जायेगी जिससे आम आदमी भी टाॅल-फी नम्बर पर खराब लाईट की जानकारी दे सकता है। श्री रौतेला ने कहा वर्तमान में नगर निगम मे जहां अभी तक नये वार्डो मे लाईटे नही है वहां पर भी सोडियम लाईटें लगाने का कार्य जल्द किया जायेगा।