राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में हुआ वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आगाज

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन माननीय विधायक यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र श्री संजय डोभाल, समारोह के अध्यक्ष संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल जी, महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी, एवं नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ श्रीमती बीना बिष्ट द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और कहा कि आज हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे महाविद्यालय में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड एवं विधायक जी का आगमन हमारे महाविद्यालय में हुआ , जिससे छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन एवं उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया,जिसमें तीन टोलियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र जतिन ने अपनी टोली का नेतृत्व किया, बीएससी द्वितीय वर्ष से छात्र अमन जगूड़ी एवं बीए प्रथम वर्ष से छात्रा कुमारी रूपा ने अपनी-अपनी टोलियों का नेतृत्व किया। अतिथियों के स्वागत में कुमारी सोनाली, कुमारी कसक नौटियाल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया,कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्णा डबराल द्वारा किया गया और उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच आपसी सद्भावना, एकता स्थापित कर उनका सर्वांगीण विकास करना है, इस क्रम में क्रीड़ा प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल ने कहा कि खेल से हमारे अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण होता है यानी स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण तभी संभव है जब आप खेल खेलोगे, साथ ही उन्होंने कहा कि खेल का तात्पर्य हारना जीतना नहीं बल्कि उसमें प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि जिस प्रकार आप कॉलेज में पढ़ाई करने आते हैं उसी प्रकार आपको अपने जीवन में खेल को भी स्थान देना चाहिए एवं उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में उनका योगदान हमेशा बना रहेगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री गणेश नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति रुचि दिखानी चाहिए ।संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल ने कहा कि हमें सर्वप्रथम अपने नेचर की ओर ध्यान देना चाहिए, जिस प्रकार हम हॉस्पिटल में पैसा देकर ऑक्सीजन खरीदते हैं या जब हम अंधेरे में रोशनी को ढूंढते हैं तभी हमें प्रकाश का महत्व पता चलता है, हमें अपने व्यक्तित्व में स्वच्छता, खेल, प्रकृति के संरक्षण, संबंधी विचार लाने होंगे उन्होंने छात्रों को अपने अनुभवों से अवगत कराया कि आपदा के समय किस तरह मदद करें, ब्लड डोनेशन करना चाहिए, एवं उन्होंने कहा कि आप हमारे समाज के केंद्र बिंदु है, यह प्रकृति का नियम है कि जैसा आप बीज बोयेंगे वैसा ही फल प्राप्त करेंगे क्योंकि प्रकृति से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है लेकिन हम उसका आकलन नहीं कर पाते, खेल जीवन का अभिन्न अंग है इसमें सदैव प्रतिभाग करना चाहिए। साथ ही साथ ही हमें स्वच्छता की और ध्यान देना चाहिए तभी हम खेल पाएंगे। प्रथम दिवस में महाविद्यालय में बैडमिंटन, कबड्डी, एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page